रविवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1300 नए मामलों के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 427 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 1 लाख 30 हजार 587 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली में आज 23 हजार 787 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 5702 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीटैन/ट्रूनैट माध्यम से जांच गए हैं जबकि 18 हजार 85 सैंपल्स की जांच एंटीजन टेस्ट के जरिए की गई है। राजधानी में अभी तक कुल 11 लाख 92 हजार 82 नमूनों की जांच हो चुकी है।5702 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 18085 Rapid antigen tests were conducted today. So far, 1192082 tests have been done: Health Department, Delhi Govt https://t.co/wOCLPs8QyR— ANI (@ANI) August 9, 2020
एक टिप्पणी भेजें