कर्मचारी और बॉस के बीच बहस आम बात है, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ऐसी स्थिति और बढ़ गई है। लड़ाई बढ़ने पर भलाई इसी में है कि कर्मचारी कंपनी और बॉस दोनों को बदल दे या फिर उस परिस्थिति के साथ समझौता कर ले। हालांकि बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी के शातिर दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। उसने अपने बॉस से बदला लेने के लिए जो किया वैसा आपने आज तक कभी नहीं सुना होगा।
दरअसल, कोरोना काल में बेंगलुरु से एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने बॉस से अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए उसके और उसकी पत्नी के नाम पर कई सेक्स टॉयज का ऑर्डर दे दिया, इतना ही नहीं उस शख्स ने दोनों का नंबर एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली वेबसाइट्स पर डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉस, कर्मचारी के प्रॉविडेंट फंड के पैसे को मंजूरी नहीं दे रहा था जिसके चलते आरोपी ने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।
बेंगलुरु के कलमेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अविनाश प्रभु ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बॉस की एफआईआर के अनुसार उसका कार्मचारी हरिप्रशाद जोशी लंबे समय से पीएफ के पैसे की मांग कर रहा था। इस पर प्रभु ने उसे बताया कि कोरोना संकट के चलते बिजनेस नहीं चल रहा है।
इसके अलावा प्रभु ने जोशी को बताया कि पूर्व बिजनस हेड ने उन्हें पीएफ के सभी कागजात नहीं दिए हैं, इसलिए वह उसके पैसे को लेकर महामारी खत्म होने के बाद ही कोई फैसला हो सकता है। पुलिस ने बताया कि कर्मचारी जोशी अपने पैसों को लेकर बहुत बेचैन था और इसलिए उसकी प्रभु के साथ कई बार फोन पर बहस भी हो चुकी है। प्रभु का आरोप है कि बहस में जोशी ने उन्हें अपशब्द भी कहे।
एक टिप्पणी भेजें