पॉपुलर यूट्यूबर्स है चहल की मंगेतर धनश्री का नाम, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान


भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शनिवार को बोल्ड हो गये हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने देते हुए बताया कि बैचलर जीवन में बोल्ड होकर उन्होंने शनिवार को रोका कर लिया है। युजवेंद्र चहल ने मशहूर सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर और डांसर धनश्री वर्मा के साथ शनिवार को अपने 'रोका' की तस्वीर शेयर की।


वहीं डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर चुकी धनश्री फिलहाल मॉडलिंग और डांसिंग में ही अपने करियर को आगे बढ़ा रही हैं। चहल से मिलने से पहले ही धनश्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और यूट्यूब के बड़े सितारों कैरिमिनाटी, भुवन बम जैसे बड़े यूट्यूबर्स की लिस्ट में उनका नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि धनश्री सिर्फ अपने पैशन को फॉलो करके इतना पैसा कमा लेती हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे।


युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा मौजूदा समय में अपने डांस और कॉरियोग्राफर के रोल को काफी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। धनश्री वर्मा ने मुंबई में अपनी एक डांस एकेडमी खोली हुई है और यूट्यूब पर अपने ही नाम से एक चैनल चलाती है जो कि काफी मशहूर है। धनश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर 1.5 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं और लगभग 5 लाख के करीब इंस्टाग्राम पर फालोअर्स। चहल के साथ सगाई का ऐलान करने के बाद इन सबस्क्राइबर्स और फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिलने वाला है।


धनश्री वर्मा की कमाई की बात करें तो यूट्यूब वीडियोज की कमाई का आंकड़ा बताने वाली वेबसाइट इनफ्लूएंसर से मिली जानकारी के अनुसार धनश्री फिलहाल अपनी हर वीडियो पर लगभग 2000 हजार डॉलर (तकरीबन 1.5 लाख भारतीय रुपये) कमाती हैं। वहीं अगर उनके औसतन महीने की कमाई देखी जाये तो यह लगभग 3000 हजार डॉलर (लगभग 2.25 लाख भारतीय रुपये) है। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी रैंकिंग टॉप 1% क्रिएटर में होती है।

Post a Comment

और नया पुराने