न्यूज चैनल इंडिया-टुडे की तरफ से किए गए 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी भारत के अगले पीएम के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक, 66 फीसदी लोगों का मानना है कि देश के अलगे प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय चेहरा हैं। इस सर्वे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी से काफी पीछे हैं। सर्वे में 8 फीसदी लोगों की पसंद के साथ राहुल गांधी पीएम पद के लिए दूसरे नंबर पर हैं।
इनके अलावा सर्वे में शामिल 5 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के पद पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को देखना चाहते हैं। सोनिया गांधी पीएम के तौर पर लोगों की तीसरी सबसे बड़ी पसंद हैं। वहीं, सर्वे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे नाम रहे, जिन्हें अगले प्रधानमंत्री के तौर पर लोगों ने प्राथमिकता दी।
इससे पहले जनवरी 2020 के सर्वे में भी पीएम नरेंद्र मोदी को देश के अगले सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया था। उस दौरान किए गए सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल के बीच पीएम पद के लिए पसंद के तौर पर 40 फीसदी का अंतर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया, जबकि महज 13 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को चुना।
एक टिप्पणी भेजें