बड़ा हादसा: कोविड फैसिलिटी वाली होटल में लगी आग, 7 की मौत, कई घायल


आंध्र प्रदेश के विजवाड़ा में एक होटल में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार यह आग विजयवाड़ा स्थित एक होटल में लगी है, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद 30 लोगों को अस्पताल से बाहर निकालने में फायर ब्रिगेड की टीम को सफलता मिली थी। बता दें कि इस होटल को अस्पताल द्वारा कोविड के मरीजों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा था।


बता दें कि इससे पहले 6 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया था कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में तड़के करीब 5 बजे आग लगी। हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई।


अहमदाबाद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आग लगने की वजह से श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के 7 मरीजों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है।' अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। सहायक पुलिस आयुक्त एल. बी. जाला ने कहा, 'विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं।'

Post a Comment

और नया पुराने