रैपर बादशाह ने अपने गानों के लिए फेक लाइक्स बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपये देने की बात कबूली?


मनोरंजन की दुनिया में फर्जी ‘फॉलोअर्स और लाइक’ बनाने से जुड़े सनसनीखेज सोशल मीडिया रैकेट के संबंध में खुलासा हुआ है कि रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह ने 75 लाख रुपए चुकाए थे। मुंबई पुलिस फर्जी ‘फॉलोअर्स और लाइक’ बनाने से जुड़े सनसनीखेज सोशल मीडिया रैकेट की जांच जारी किए हुए है। इसमें मुंबई पुलिस ने रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह सहित कम से कम 20 बड़ी हस्तियों की जांच की है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 


अब खबर आ रही है कि इस पूछताछ में बादशाह ने अपने गानों के लिए फेक लाइक्स बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपये देने की बात कबूली है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बात कही जा रही है।


सूत्रों ने कहा कि शनिवार को उनसे फिर से पूछताछ की गई और जांच के अन्य संबंधित पहलुओं के लिए आज फिर से तलब किए जाने की संभावना है। मुंबई पुलिस ने 14 जुलाई को एनालिटिकल टेक्नीकल -इंटेलीजेंस के माध्यम से सनसनीखेज घोटाले का पदार्फाश करने और एक व्यक्ति को पकड़े के बाद यह पूछताछ की। बॉलीवुड पाश्र्व गायक भूमि त्रिवेदी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद इस संबंध में कदम उठाया गया था।

Post a Comment

और नया पुराने