महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट जारी, पिछले 24 घंटे में इतने नए केस


महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 10320 नए केस सामने आए है। आज राज्य में 265 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। आज 7543 कोरोना मरीज इलाज के बाद डिसचार्ज किए गए है। राज्य में कुल एक्टीव केस 1,50,662 हैं। शुक्रवार को मिले मामलों के बाद राज्य में कुल कोरोना केस का आंकडा बढ़कर अब 4,22,118 हो गया हैं। महाराष्ट्र में अबतक कुल 14,994 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।


मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,556 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 77 हो गई है।


उन्होंने बताया कि 2,228 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों (अगर हुई हो तो) का खुलासा करना बंद कर दिया है। 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।

Post a Comment

और नया पुराने