कोरोना मामलों को लेकर दिल्‍ली के लिए आई राहत भरी खबर, TOP-10 से बाहर!


राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चली है। ऐसे में राजधानी के लिए एक रहत भरी खबर भी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों में दिल्ली देश के TOP-10 राज्यों से बाहर हो गयी है। जिसके बाद अब दिल्ली 11वें पायदान पर पहुंच गयी है। बता दें कि दिल्ली में केवल 7.99% एक्टिव मामले ही बचे हैं। वहीं 89.07% मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस समय रोज़ाना करीब 1,000 नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अब तक 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इनमें से लगभग आधे नमूनों की जांच पिछले 30 दिनों में की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 10,13,694 परीक्षण किए गए हैं यानी औसतन प्रति 10 लाख आबादी पर 53,352 नमूनों की जांच की गई है। पिछले महीने हर रोज कोरोना वायरस के 2,000-3000 नए मामले सामने आ रहे थे जिसे देखते हुए दिल्ली में जांच क्षमता बढ़ा दी गई। आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में 3.82 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। रोजाना किए जाने वाले रैपिड एंटीजन जांचों की संख्या आरटी-पीसीआर जांचों के दोगुने से अधिक है।

वहीं केजरीवाल सरकार अब COVID-19 अस्पतालों में हुई मौतों के कारणों का विस्तृत आकलन करवायेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बाकायदा चार समितियों के गठन का आदेश दिया है। ये समितियां दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करके उसकी रिपोर्ट देंगी। सीएम केजरीवाल के मुताबिक ये समितियां उन अस्पतालों का निरीक्षण करके सुझाव देंगी जहां अभी भी अधिक मौतें हो रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने