लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है जिसे इंडियन किम कर्दाशियां कहा जाता है। ये भी अपनी फिगर और हॉट तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
जी हां, और ये हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गिजेल ठकराल, जो ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘मस्तीज़ादे’ फिल्मों के साथ मशहूर हो गईं।
भारतीय किम कर्दाशियां कहे जाने वाली गिजेल ठकराल ने ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘क्या कुल है हम 3’ और ‘मस्तीज़ादे’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
गिजेल हर बार सोशल मीडिया पर अलग-अलग हॉट तस्वीरों के साथ अपने फॉलोवर्स और फैंस को सरप्राइज करती हैं।
वह अपने हॉट लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी बोल्ड हैं। गिजेल ने साउथ इंडियन फिल्मों और कई वेब-सीरीज में भी काम किया है। साल 2011 में, गिजेल ठकराल किंगफिशर के लिए ‘कैलेंडर गर्ल’ थी।
बिग बॉस सीजन 9 में दिखाई देने के बाद गिजेल और फेमस हो गईं। गिजेल ने अपना करियर महज 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में शुरू किया। गिजेल ठकराल को इंटरनेशनल सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां से तुलना की जाती है।
एक टिप्पणी भेजें