1. फटा हुआ पर्स कभी भी जेब में नहीं रखना चाहिए। साफ-सुथरा पर्स देखने में तो सुंदर लगता ही है साथ में धन को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।
2. पर्स में केवल धन रखना चाहिए। अधिकतर लोग वॉलेट में पुराने रसीद, बिल, लेन-देन का हिसाब आदि रखते हैं। यह सामान रखने से धन नहीं ठहरता। ज्योतिष की मानें तो पुराने कागजात और रद्दी के सामान पर राहु का अशुभ प्रभाव होता है और महालक्ष्मी को भी नहीं भाता ऐसा सामान।
3. खाने-पीने से संबंधित कोई भी सामान न रखें जैसे बबल गम, चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला आदि।
5. पर्स में लोहे का सामान जैसे चाकू, ब्लेड आदि रखना धनहानि का कारण बनता है। तांबे और चांदी की वस्तुएं रखना सकारात्मकता और शुभ फलों को बढ़ाता है।
एक टिप्पणी भेजें