महाराष्ट्र में बढ़ता कोरोना का ख़ौफ, पिछले 24 घंटे में इतने नए केस


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6555 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 206619 के पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में 151 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 8822 लोगों की जान जा चुकी है।


महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6681 पर पहुंच गई। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार नए मामलों में 90 पुरुष और 78 महिलाएं शामिल हैं।


जिले में जब से कोरोना फैला तब से लेकर अब तक 3241 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों से छुट्टी मिल चुकी है। अभी तक 300 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में 3,140 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने