चीनी एप बैन के बाद अब चीन को 21,000 करोड़ का झटका देगा भारत! कर ली तैयारी


चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उसका दखल कम करने को लेकर मोदी सरकार लगातार फैसले कर रही है। इसी कड़ी में उसने चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है।


चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जरूरी है कि उसके आर्थिक साम्राज्य पर हमला बोला जाए। भारत ने इसकी शुरूआत तो काफी पहले कर दी थी। अब मोदी सरकार चीन को 21 हजार करोड़ का झटका देने की तैयारी में है। सरकार ने फैसला किया है कि चीन से आयात होने वाले बिजली उपकरण भारत नहीं खरीदेगा। बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उनका निर्माण देश में ही किया जाएगा।


गौरतलब है कि चीन के साथ जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सरकार ने 59 चीनी एप को बैन कर दिया हैइनमें टिकटॉक (TikTok) के अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी कई एप है जिन्हें अब ब्लॉक कर दिया गया हैं। सरकार ने इन एप्स को सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया था। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कई लोगों ने डेटा सुरक्षा को ले कर सरकार से शिकायत की थी।

Post a Comment

और नया पुराने