दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने नए मोबाइल ऐप शॉर्ट्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए इसकी टेस्टिंग कर रही है। इस ऐप को शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यूजर इस ऐप से टिकटॉक की तरह 15 सेकंड का वीडियो बनाकर शेयर कर पाएंगे।
गूगल की अल्फावेट कंपनी ने एक पोस्ट में बताया कि इस ऐप की मदद से यूजर डायरेक्ट मल्टीपल क्लिप रिकॉर्ड करके अपलोड कर पाएंगे। यदि वीडियो 15 सेकंड से कम लंबा है तब इसे सीधे प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा सकता है। हालांकि, वीडियो की लंबाई 15 सेकंड से ज्यादा है तब उसे फोन गैलेरी में सेव करके अपलोड करना होगा।
यूट्यूब द्वारा अभी शॉर्ट वीडियो फीचर अभी यूट्यूब स्टोरी में दिया जा रहा है। जिसे यूट्यूब रील्स कहा जाता है। ये यूजर्स को शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का एक्सेस दिया है। कंपनी ने इस फीचर को 2017 में शुरू किया था।
एक टिप्पणी भेजें