वैसे तो लोग अपने फोन में Truecaller जैसे ऐप की मदद से आने वाले कॉल्स को करने वालों की पहचान कर लेते हैं। इनमें आम लोगों के साथ ही बिजनेसेस की तरफ से आने वाले कॉल्स भी शामिल हैं। कई बार इन कॉलर्स की वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस ऐप में आप अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक भी कर सकेंगे। लेकिन अब गूगल एक ऐसा फीचर लेकर आया है जो है तो ऐसा ही कुछ लेकिन उसकी खासियतें अलग है। Google के इस फीचर की मदद से आपको आने वाले कॉल्स में आपको ना सिर्फ कॉल करने वाली कंपनी का नाम और लोगो होगा बल्कि उसका कारण भी पता लगेगा।
खबरों के अनुसार, यह फीचर दूसरे कॉल स्क्रीनिंग फीचर्स से अलग है क्योंकि कॉल स्क्रीनिंग में किसी भी इनकमिंग कॉल की जानकारी देता है वहीं Google के फीचर में उन बिजनेसेस पर फिट होगा जो इसकी वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरे हैं। जब इन अप्रूव्ड बिजनेसेस से कॉल आएगा तो यूजर को उस बिजनेस का नाम, लोगो और कॉल का कारण तक पचा लगेगा।
एक टिप्पणी भेजें