राजस्थान में 284 नए कोरोना पॉजिटिव केस, यहां मिले सर्वाधिक 56 पॉजिटिव मरीज


राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 284 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। अजमेर में 1, भरतपुर में 1, जयपुर में 4, जोधपुर में 3, पाली में 1 और राजस्थान से बाहर के एक मरीज की मौत हो गई है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 391 पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 16 हजार 944 हो गई है।


प्रदेश के अलवर जिले में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। अजमेर 5, बाड़मेर 10, भरतपुर 42, बीकानेर 3, चूरू 10, दौसा 3, धौलपुर 32, डूंगरपुर 1, हनुमानगढ़ 1, जयपुर 17, जैसलमेर 1, जालोर 1, झुंझुनूं 3, जोधपुर 40, करौली 1, कोटा 16, नागौर 1, पाली 9, राजसमंद 2, सवाई माधोपुर 1, सीकर 12, सिरोही 8, उदयपुर 4 और दूसरे राज्य के 5  मरीज पॉजिटिव मिले है।


राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 17 नए पॉजिटिव केस सामने आये है। खोरा बिसल में एक, बनीपार्क में दो, कीर्ति नगर में एक, हसनपुरा एक, बेनाड रोड एक, मालवीय नगर दो, क्वॉरंटीन सेंटर से एक, मौजमाबाद से एक, शाहपुरा से एक, शास्त्री नगर से एक, सीकर रोड से दो, कनकपुरा एक और वैशाली नगर से दो पॉजिटिव मिले है। जयपुर में अब तक कोरोना की वजह से 156 मौतें हो चुकी है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 3 हजार 223 हो गई है। 

Post a Comment

और नया पुराने