दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले, साथ ही 65 लोगों की मौत


बीते दो दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले तीन हजार से कम आ रहे हैं। रविवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में आज 2889 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 83 हजार को पार कर गई है। वहीं बीते 24 घंटें में इस महामारी से 65 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 2623 हो गई है।


रविवार शाम जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2889 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 83 हजार 77 हो गई है। इनमें से 52 हजार 607 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। वहीं 27 हजार 847 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।


लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली सरकार जांच क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में 6 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खरीदे गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना टेस्ट कराने के लिए दिल्ली वालों को धक्के नहीं खाने पड़ रहे हैं और आने वाले दिनों में हम ज्यादा टेस्ट करेंगे। सभी लैब्स में प्रतिदिन पूरी क्षमता के साथ टेस्ट हो रहे हैं।
एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोना जांच का नतीजा महज 30 मिनट के अंदर आ जाता है। उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोना का टेस्ट आसान हुआ है और अब इसी के माध्यम से टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। माना जा रहा है जुलाई के महीने में दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 30 हजार कोरोना टेस्ट किए जा सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने