अक्सर गर्म चीजों का सेवन करने से शरीर का ताप बढ़ने से भी पेशाब में जलन हो सकती है। पेशाब में जलन बहुत ही आम समस्या है। यह समस्या मूत्र मार्ग में संक्रमण, किडनी में स्टोन और हिहाइड्रेशन आदि के कारण होती है। लेकिन इसे समय समय पर ठीक न किया जाये तो आगे चलकर बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि पेशाब में जलन को कौन से घरेलू उपायों द्वारा ठीक किया जा सकता है।
पानी और नारियल पानी - शरीर में पानी की कमी से भी पेशाब का रंग पीला और उसमें जलन होने लगती है, इसलिए दिनभर में खूब सारा पानी पीने की आदत डालें। साथ ही नारियल पानी का सेवन भी करें क्योंकि यह डिहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है। आप चाहें तो नारियल पानी में गुड और धनिया पाउडर मिलाकर भी पी सकते हैं।
आंवला - विटामिन सी से भरपूर फल यानी सिट्रिक फ्रूट मूत्र संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है। जिससे पेशाब में जलन नहीं होती। आंवला पेशाब की जलन को ठीक करने में सहायक होता है। इलायची और आंवले के चूर्ण समान भाग में मिलाकर पानी के साथ लेने से पेशाब की जलन ठीक होती है।
मलाई रहित ठंडा दूध और कलमी शोरा - कलमी शोरा, बड़ी इलायची के दाने, मलाई रहित ठंडा दूध व पानी पेशाब की जलन को दूर करने में मदद करता है।
अनार का जूस - अनार का जूस नियमित रूप से दिन में दो बार पीने से पेशाब की जलन दूर होती है।
एक टिप्पणी भेजें