K अक्षर से शुरू होता है जिनका नाम, उनमें होती है ये खूबियां


के (K) से नाम वाले लड़की या लड़के इन्हें हर चीज में परफेक्शन चाहिए। अक्सर इस नाम के लोग नामी-गिरामी बिजनेस मैन होते है। इन्हें जीवन में रिस्क लेना आता है। ये काफी निडर होते है। हांलाकि ये देखने में काफी अच्छे होते है।

लोग इनकी तरफ काफी आकर्षित भी होते है। ये भी बाहरी सुंदरता को काफी पसंद करते है। इसलिए इन्हें पार्टियों, शादी-समारोह में जाने का काफी शौक होता है। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। आप

प्यार और पार्टी मनाना इसलिए पसंद करते हैं कि लोग आपकी प्रशंसा करें।इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जब तक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये। अपने फायदे के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं। लोग इनसे डरते हैं, इनके सामने अपनी बात कहने में हिचकते हैं।

ये प्रोफेशनली काफी तरक्की करते हैं लेकिन पर्सनली इनके पास लोग कम ही होते है। कुल मिला कर कहा जा सकता है कि बहुत ही पैसे और रूतबे वाले होते हैं 'K'वाले। 

Post a Comment

और नया पुराने