इस दोष को दूर करने में घर की छत पर लगा झंडा यानि ध्वज बडा लाभदायक और शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में घरों व मंदिरों की छतों पर झंडा लगाना शुभता का सूचक होता है और सकारात्मकता का प्रतीक होता है। इसलिए ज्यादातर लोग नवरात्रि के दौरान इन ध्वजों को अपने घर,भवन पर लगाते है जिससे पीडित जातकों के ग्रहों के दोष व भवन का वास्तु दोष दूर होते हैं।
मान्यता है कि किसी भी भवन की छत रहने वाले लोगों की कुंडली का बारहवां भाव यानि घर होती है। इसलिए ग्रहों से संबंधित दोष को शांत करने के लिए झंडा लगाए जाते हैं। वास्तु नियम अनुसार अग्नि कोण यानि दक्षिण पूर्व कोने में ध्वज लगाना उचित माना गया है। इस तरफ झंडा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है व घर में बरकत रहती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
वास्तु अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम कोने में झंडा लगाना भी विशेष फलदायक माना जाता है। इस तरह वास्तु अनुसार दिशा में झंडा लगाने से घर में धन की वृद्धि व तरक्की होती है और लाल,केसरिया,भगवा या नारंगी का झंडा लगाया जा सकता है।
इन झंडों पर देवी मां व हनुमान जी या शुभ चिन्ह प्रतीक अंकित होना चाहिए जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है। इस तरह घर की छत पर झंडा लगा कर सकारात्मक उर्जा व शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें