-गंदे जूते चप्पल पहनकर घर में घुसने से अशुभता या दुर्भाग्य आपके पास आता है।
- घर में गंदे कपड़े इकठ्ठा करके रखना।
- घर के बाथरूम को गंदा रखने से।
- घर में किताबों, पेन आदि को बिखेर कर रखना।
- घर में पूजा न करना, पूजा स्थान का ध्यान न रखने से भी दुर्भाग्य आपके पास दस्तक दे सकता है।
-घर का माहौल पवित्र बनाकर न रखने से भी घऱ में अशुभता आती है।
- घर में घूम घूमकर खाना खाने से।
- मांसाहार और शाकाहार के लिए एक ही बर्तन का प्रयोग करने से।
- घर में जूठे बर्तन इधर उधर छोड़ने से भी घर में अशुभता आती है।
- खाना बर्बाद करना, या कूड़े में डालने से भी घऱ में अशुभता आती है।
- घर में चीखने- चिल्लाने की आदत से भी घर में अशुभता आती है।
- घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार न करने से भी घऱ में अशुभता आती है।
- घर की महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव न करने से भी आपको बुरे समय का सामना करना पड़ सकता है।
- घर के बच्चों को मारने पीटने से भी ङऱ में नेगेटिव एनर्जी आती है।
एक टिप्पणी भेजें