1. नाइट शिफ्ट करती हैं, तो लगातार हेल्थ चेकअप करवाती रहें।
2. हॉस्पिटल की नर्सें भी नाइट शिफ्ट में काम करती हैं। उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका दिन में काम करने वाली नर्सों की अपेक्षा 58 फीसदी ज्यादा होती है। शिफ्ट बदलवाती रहें।
3. बॉडीक्लॉक के अनुरूप व्यक्ति को रात के समय अच्छी नींद लेनी जरूरी है। अगर आप रात में काम करती हैं, तो दिन में नींद की खुराक को पूरी करें। इससे आप रात में जागकर काम कर सकेंगी। एक्टिव भी रहेंगी।
4. अपने खानपान का भी ख्याल रखें। कॉफी कम पिएं। इससे शरीर में पानी की कमी होने से अनिद्रा की समस्या हो सकती है। फिर आप रात भर काम करके आने के बाद दिन में पर्याप्त सो नहीं पाएंगे।
5. एक बार में अधिक खाने की बजाय कम गैप में कम-कम खाएं। रात में जंक फूड खाने से बचें। हेल्दी खाने से शरीर को पोषण भी मिलेगा।
6. नाइट शिफ्ट में सिट्रिक एसिड और पानी युक्त फलों का सेवन अधिक करें। काम करने से दो से तीन घंटे पहले इनका सेवन करें, जिससे आप हाइड्रेटेड रहेंगी और स्ट्रेस नहीं बढ़ेगा।
7. मेवे खाना भी एक बेहतर आइडिया हो सकता है। ऊर्जा तो मिलेगी ही साथ ही मेवे खाने से आपकी भूख भी शांत होगी।
8. प्रतिदिन 20 मिनट व्यायाम आपको फिट रखने के लिए पर्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें