रंग बिरंगी बिकनीज में सड़को पर उतरे लड़के, माजरा कर देगा हैरान!


जरा सोचिए आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुके हैं और आपको कुछ ग्राहक बिकिनी में नजर आने लगें, वह भी पुरुष। भारत में तो शायद ऐसा आपको देखने को नहीं मिलेगी लेकिन यहां से हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूस में पिछले दिनों ऐसा नजारा आम था। रूस के समारा में एक पेट्रोल पंप पर लोगों ने जो कुछ देखा वह वाकई चौंकाने वाला था। यहां पर पुरुष बिकिनी और हाई हील्‍स में नजर आ रहे थे। जब पूरी पड़ताल की गई थी तो पता चला कि सारा माजरा पेट्रोल पंप की ओर से दिए गए एक ऑफर का था।


समारा के ओल्‍वी गैस स्‍टेशन पर पिछले दिनों जो भी पेट्रोल पंप लेने जा रहा था, उसकी आंखें फंटी की फंटी रह जा रही थी। इस पेट्रोल पंप की तरफ से ऑफर दिया गया था कि जो भी बिकिनी में आएगा उसे पेट्रोल फ्री में दिया जाएगा। बस ऑफर का लॉन्‍च होना था कि पुरुष भी बिकिनी और हाई हील्‍स में पेट्रोल पंप पहुंचने लगे। पहले तो खुद पेट्रोल पंप मालिक को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि वह जो देख रहा है वह सच है लेकिन जब इस पहनावे के साथ अजीब से दिखने वाले पुरुषों की भीड़ बढ़ने लगी तो उसके सिर में भी दर्द हो गया।


जिस व्‍यक्ति ने भी यह आइडिया निकाला होगा शायद उसे भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि पुरुष भी फ्री फ्यूल के चक्‍कर में बिकिनी में आने लगेंगे। ऑफर का सबसे ज्‍यादा फायदा पुरुषों ने ही उठाने की कोशिश की। कुछ पुरुषों ने तो ब्रेस्‍ट एनहैंसमेंट तक करा लिया था और मैचिंग की हील्‍स बिकिनी के साथ पहनी थीं। ऑफर सिर्फ तीन घंटे तक ही रहा लेकिन इसकी वजह से गैस स्‍टेशन को काफी पब्लिसिटी मिली। पुरुषों को कई रंग बिरंगी बिकनीज में देखा जा सकता था। सिर्फ इतना ही नहीं वो फ्री के फ्यूल के लिए लाइनों में भी लगे थे।


यह पब्लिसिटी स्‍टंट इंटरनेट पर भी वायरल हुआ और लोग 'ओन्‍ली इन रशिया' के साथ इस पर चर्चा कर रहे थे। कुछ लोगों ने शुरुआत में इस ऑफर के लिए गैस स्‍टेशन की आलोचना भी की। समारा के ओल्‍वी पेट्रोल पंप की तरफ से जो ऑफर लॉन्‍च किया गया था उसके बाद यह स्थिति काफी हंसाने वाली थी। यहां तक कि पुरुष भी खुद को रोक नहीं पाए। समारा, रूस के दक्षिण-पश्चिमी हिस्‍से में पड़ने वाला शहर है।

Post a Comment

और नया पुराने