रिसर्च में यह बात साफ हो गई है कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। दरअसल, बंद प्लास्टिक में रखी हुई चीजों में हवा नहीं लगती, जिसकी वजह से इसके अंदर रखा सामान जल्दी खराब हो जाता है और इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यही बैक्टीरिया आपके पेट में जाकर आपको बीमार बना सकते हैं।
अगर आप प्लास्टिक में लिपटे जंग फूड का सेवन करते हैं तो जल्दी अपनी ये आदत सुधार लें। बता दें, प्लास्टिक बैग बिसफिनॉल ए व फिथैलेट्स नामक केमिकल्स होते हैं, जो शरीर के टिशू व जीन्स को नष्ट कर देते हैं। इतना ही नहीं, इससे हॉर्मोनल बदलाव जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसकी बजाए ब्राउन पेपर का इस्तेमाल करें।
जंक फूड, होटल या रेस्तरां से खाने का सामान अक्सल लोग प्लास्टिक बैग में पैक करवा लेते हैं लेकिन गर्म खाने को पॉलीथिन में रखने से सेहत को दोगुणा नुकसान हो सकता है। दरअसल, इससे पॉलीथीन को बनाने में प्रयोग किए जाने वाले केमिकल का कुछ हिस्सा खाने के जरिए शरीर में चला जाता है, जो बाद में आंत, लिवर व किडनी से जुड़ी बीमारियों का कारण बनता है। इसके अलावा इससे सांस और स्किन की बीमारियां होने की आशंका भी बढ़ जाती है।
एक टिप्पणी भेजें