इधर, पुलिस की कार्रवाई को लेकर सनाई महबूब ने कहा कि वह यह नहीं समझती हैं कि उनकी तस्वीरें अभद्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये सिर्फ मेरे मॉडलिंग करियर और मेरी आजादी का हिस्सा हैं।’’
अभिनेत्री बनने की इच्छुक महबूब नियमित तौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें साझा करती हैं जिसमें वह पूरे कपड़े पहनी होती हैं, लेकिन फिर भी वे तस्वीरें उत्तेजित होती हैं।
21 वर्षीय युवती को रविवार को ढाका के एक थाने में आने का आदेश दिया गया तथा उनसे अपनी सारी तस्वीरों को हटाने को कहा गया। देश के मनोरंजन उद्योग में यह संभवत: अपनी तरह का पहला मामला है।
ढाका साइबर अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी नज़म उल इस्लाम ने बताया कि अफसरों ने अभिनेत्री की काउंसलिंग की गई और उनसे ‘अभद्र’ सामग्री हटाने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी सामग्री का माता-पिताओं ने विरोध किया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी कुछ तस्वीरें देश के अभद्रता संबंधी कानून के तहत ‘अनुपयुक्त’ हो सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें