चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी भारत में पांच साल पूरे कर चुकी है। पांचवीं ऐनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने Mi Fans को इस हफ्ते 5 तोहफे देने का वादा किया है। कंपनी ने दूसरे तोहफे का भी ऐलान कर दिया है। शाओमी Mi A2 के बाद अब कंपनी ने Redmi Note 5 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 4000 रुपये तक की छूट दी है, जिसके बाद अब इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है।
इस स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट हैं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और दूसरे में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। कीमतों की बात करें तो 4GB रैम वेरिएंट की असल कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। ऑफर्स के बाद आप 4GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 6GB रैम वाले वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे। कंपनी ने इस छूट की घोषणा एक ट्वीट के जरिए की है।
You know you want it. Up to ₹4,000 off on #RedmiNote5Pro - India's camera beast! Give us a #High5 if you've been waiting for this sweet deal. 🤩— Redmi India (@RedmiIndia) January 8, 2019
P.S. 1 crore units of #RedmiNote5 series have been sold! Thanks for the love. ❤️ pic.twitter.com/uyfhJxhF51
बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन 4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। इस हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें