आप भी जरूर जाने क्या आपके हाथों में भी है सरकारी नौकरी लगने का योग

आजकल के जमाने में सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता।  हर किसी को सरकारी नौकरी पाने की बहुत इच्छा होती है। सरकारी नौकरी के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है लेकिन कई बार वह सफल नहीं हो पाता है। नौकरी पाने के लिए काफी समय और पैसा दोनों ही बरबाद करते हैं। जबकि हकीकत ये है कि योग्‍यता के साथ यह किस्‍मत से भी मिलती हैं। आप भी जरूर जाने ज्योतिष के अनुसार आपके हाथों में भी है सरकारी नौकरी लगने का योग है या नहीं। 


ज्योतिष हस्तरेखा विद्वानों के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली की भाग्य रेखा सीधे शनि पर्वत पर जाती हो तो वह अपने जीवन में सरकारी नौकरी प्राप्त करते हैं। और अगर बुध पर्वत पर कोई त्रिभुज की आकृति बनी रही है तो उस व्यक्ति के सरकारी नौकरी मिलने के चांस अच्छे हैं।


हस्तरेखा विशेषज्ञयों के अनुसार की जिनकी हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है ऐसे लोग बहुत कौशल और निपुण होते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि इन्हें 25 से 30 वर्ष तक की उम्र के बीचो-बीच सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाती है।

Post a Comment

और नया पुराने