इंडियन एक्सप्रेस की खबर अनुसार मैसेज में वॉट्सऐप गोल्ड को वॉट्सऐप का अपग्रेडेड वर्जन बताया जाता है। कहा जाता है कि अगर इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे डॉउनलोड करते हैं तो आप एक बार में 100 तस्वीरें भेज सकेंगे। साथ ही कई नए इमोजी स्टीकर भी आपको मिलेंगे। लेकिन असलियत में आप जैसे ही इस लिंक को खोलते हैं, वायरस आपके फोन में सेंध मारना शुरू कर देता है।
कई यूजर्स का कहना है कि वॉट्सऐप गोल्ड से जुड़े मैसेज उन्हें मिले हैं। इस मेसेज की शुरुआत martinelli नाम के एक वीडियो की चेतावनी मिलने से शुरू होती है। इसमें कहा जाता है कि कल आपके मोबाइल में ये वीडियो आएगा और आपके फोन को हैक कर लेगा। मैसेज में कहा जाता है, ' इसे फॉरवर्ड करके दूसरों को बताएं, लेकिन असल में martinelli वीडियो जैसा कुछ है ही नहीं। यह वॉट्सऐप गोल्ड वायरस भेजने की प्रक्रिया का हिस्सा भर है।
एक टिप्पणी भेजें