शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन शाओमी मी प्ले लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए लॉन्च किया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन मौज़ूदा हैंडसेट से कई अंदाज़ में अलग है। यह वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और ग्रेडिएंट फिनिश बैकपैलन के साथ आता है। शाओमी मी प्ले में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
ये स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी के नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 5.84 इंच का एलसीटी पैनल डिस्प्ले दिया है, जो 19:9 रेशियो के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। जबकि पीछे की ओर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि मी प्ले एआई आधारित एचडीआर और ईआईएस के साथ आता है।
शाओमी एमआई प्ले के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) तय की है, जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,300 रुपये) के साथ सेल किया जाएगा तथा 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपये) तय की है।
अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत के हिसाब से यह ग्राहकों को 11,500 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में ग्राहकों के हाथों में नजर आएगा। हालांकि फोन को भारत में कंपनी कबतक लाएगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें