घरेलू उपाय: महिलाओं में उन दिनों की कमज़ोरी दूर करने का आसान घरेलू उपाय


हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहम पार्ट है। पूरा परिवार महिलाओं की व्‍यवस्‍था में जीता है। वह घर की मालकिन होती हैं। घर को चलाने का हुनर महिलाओं के पास है। अपने बच्‍चे से लेकर पूरे परिवार की देखभाल करने की जिम्‍मेदारी वे बखूबी संभालती हैं। दूसरों की देखभाल में ख़ुद को कमज़ोर कर लेती हैं। 

महिलाओं की कमज़ोरी:

महिलाओं को कमज़ोरी के चलते कुछ बीमारियां हो जाती हैं जिनमें मासिक धर्म की अनियमितता, दुबलापन, सिरदर्द, श्‍वेत प्रदर, रक्‍त प्रदर व कमर दर्द आदि। 

घर पे बनाएं दवा:

# महिलाओं की कमज़ोरी दूर करने के लिए स्‍वर्ण भस्‍म या वर्क व हिंगुल को खूब मिला लें ताकि दोनों एक जान हो जाएं। अन्‍य सभी पदार्थों को एक में मिलाकर मक्‍खन के साथ घोटें। 

# इसके बाद नींबू के रस को कपड़े की चार तह करके छानकर मक्‍खन के साथ घोंट रहे दवाइयों में मिला दें और घुटाई शुरू करें। 

# यह घुटाई चिकनाई आने तक की जानी चाहिए। इसमें लगभग आठ-दस दिन का समय लग सकता है। इसके बाद उसकी एक-एक रत्‍ती की गोलियां बना कर रख लें।

कैसे करें सेवन:

गोलियों में से एक या दो गोली रोज़ सुबह-शाम एक चम्‍मच च्‍यवनप्राश के साथ लें। इसके नियमित सेवन से महिलाओं की कमज़ोरी दूर होती है, साथ ही प्रदर रोग, शारीरिक क्षीणता आदि से निजात मिलती है।

# शरीर स्‍वस्‍थ, सुंदर व सुडौल होता है। शरीर बलशाली होता है और सभी अंगों को ताकत मिलती है।

Post a Comment

और नया पुराने