रोजाना बाजार में नए नए स्मार्टफोन देखने को मिलते है। Sony जल्द ही बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Xperia XA3 लॉन्च करने वाली है। इस फ़ोन को कंपनी जनवरी 2019 में पेश कर देगी। इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 26 MP रियर कैमरा एवं 8 MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलाॅक फीचर भी मिलेगा।
संभावित फीचर्स:
सोनी एक्सपीरिया एक्सए3 स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसमें 5.9 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है वो भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ होगा। जबकि स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ यह फ़ोन आएगा। साथ ही इस फ़ोन में 6 जीबी रैम दिए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
अन्य फीचर्स:
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 4जी वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें