मालिक ने अपनी संतुष्टि के लिए लगाए लड़कियों के कमरे में हिडन कैमरे, फिर एक दिन...


हाल ही में एक मामला मुंबई से सामने आया है जहाँ कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप सभी के होश उड़ सकते हैं। इस मामले में पुलिस ने 47 साल के मकान मालिक को गिरफ्तार किया है और उसका अपराध जो था वह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस मामले में मकानमालिक ने तीन लड़कियों के रूम में हिडन कैमरा लगाया था और वहां से वह लड़कियों की सारी गतिविधियों को देखता था। 

कमरे में थे हिडन कैमरे:

यह लड़कियां साउथ मुंबई में चार बेडरूम अपमार्केट अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी। वहीं इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस ने विभिन्न आईपीसी धाराओं के अंतर्गत 19 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया है। अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रह रहा आरोपी कुंवारा है और उसका गिफ्ट बॉक्सेस का व्यापार है।'' इस मामले में लड़कियों के कमरे से पुलिस ने हिडन कैमरा बरामद किए हैं जो उसके हाई एंड मोबाइल फोन के एडॉप्टर्स में से एक थे। 

कैसे चला इसका पता:

यह घटना होने के बाद आरोपी तुरंत उसे चेक करने के लिए लड़कियों के रूम में आया और लड़कियों से पूछने लगा कि इसे क्यों ढंक दिया। इसके बाद आरोपी ने बताया कि ये अडेप्टर उसके टीवी के लिए एंटीना बूस्टर था लेकिन उसके बाद लड़कियों ने अडेप्टर का फोटो खींचा और इंटरनेट पर इसके बारे में जानकरी निकाली। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया और अब वह जांच कर रहे हैं कि लड़कियों के वीडियो कहीं फैले तो नहीं है। 

Post a Comment

और नया पुराने