यहाँ मर्द अपनी मर्दानगी बढ़ाने के लिए खा रहे है इस छिपकली का मीट, BMW से भी है महँगी


आज शारीरिक सम्बन्ध आम बात है इसके लिए इंसान कुछ भी करता है। आज हम किसी ऐसी छिपकली के बारे में जानते हैं जिसकी कीमत BMW जैसी महंगी कार से भी ज्यादा की हो। आप सोच भी नहीं सकते हैं कि इसकी कीमत कितनी होगी और ये जानवर इतना महंगा क्यों।

क्यों है इतनी महँगी:

इस छिपकली की का नाम ‘गीको’ है और यह बिहार और नेपाल के जंगलों में पाई जाती है। वर्तमान में भारत-नेपाल सीमा पर SSB की 19 वी बटालियन ने गीको नामक एक छिपकली के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

मर्दानगी बढ़ाने के लिए खाते है लोग:

असल में गीको नामक इस छिपकली का मीट दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में मर्दानगी बढ़ाने की दवा, नपुंसकता, डायबिटीज,एड्स और कैंसर की परंपरागत दबाईया बनाने में बहुत कारगर साबित होता है, दूसरी और चीन की चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में भी इसका उपयोग किया जाता है और इसकी मांग वहां भी काफी बढ़ी हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने