भारतीय टीम का ऐलान , धोनी के साथ इन खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम के अलावा न्यूजीलैंड दौरे की वनडे और टी-20 टीम में 37 साल के धोनी का नाम शामिल है। जबकि युवा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत वनडे में जगह पाने में नाकाम रहे हैं। पंत ने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पाँच मैचों की वनडे सिरीज़ में तीन मैच बतौर स्पेशलिस्ट बैट्समैन खेले थे महज 17 और 24 रन ही बना सके थे।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में अंबाती रायडू को भी टीम में शामिल किया गया है। चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भी वापसी हुई है।  उन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में चुना गया है।  उनके भाई क्रुणाल को टी-20 में बनाए रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वन-डे मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा शुरू होगा। यहां भारत को न्यूजीलैंड के साथ 5 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 12 जनवरी, ऐडिलेड में 15 जनवरी और मेलबर्न में 18 जनवरी को वनडे मैच खेलगी। इस दौरे के बाद भारतीय टीम न्यू जीलैंड जाएगी, जहां 23, 26, 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को वनडे मैच खेलेगी। दूसरी ओर, 6, 8 और 10 फरवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे।

वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दौरे के लिए) :-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक,  केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और मोहम्मद शमी


Post a Comment

और नया पुराने