अगर क्रिकेट की बात हो और भारत का नाम ना आये ये हो ही नहीं सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम आज विश्व भर में अपनी पताका लहरा रही है। भारत के पास एक बेहतरीन कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली है। उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था।
कोहली की कुछ खास बातें:
# विराट कोहली को बचपन में उनके कोच अजीत चौधरी ने एक निकनेम दिया था और वह निकनेम चीकू था। आज भी उन्हें इस नाम से बुलाया जाता है।
# अभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी।
# विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं। उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। जिसमे उन्हें समुराई यौद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे अधिक पसंद है।
# 2006 में रणजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटक के विरुद्ध खेलते वक्त उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम को नहीं छोड़ा और दिल्ली की तरफ से अपना रणजी पदार्पण किया था।
# विराट कोहली फैशन आइकॉन भी माने जाते है। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले व्यक्तियों में शामिल हैं।
# जूनियर वर्ल्डकप में विजेता बनी भारतीय क्रिकेट टीम के भी वे कप्तान रह चुके हैं। वे वर्ल्डकप2011 में धोनी के नेतृत्व में चैंपियन बनी भारतीय टीम में भी उन्होंने अहम रोल अदा किया था।
एक टिप्पणी भेजें