28 साल की सुपर मॉडल लुई वीटन, टॉम फोर्ड, गुच्ची, डॉल्से और गब्बाना, वर्सेस, मार्क जैकब्स सहित कई चर्चित ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं।
लाईस ने मॉडलिंग में करियर शुरु करने से पहले नर्स बनने की ट्रेनिंग ली थी। ब्राजिलियन मॉडल दुनिया की सबसे हॉट और सेक्सी मॉडल्स में से एक है।
वाटर फॉल के पास बिकनी में उनकी यह तस्वीर फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है। नीचे देखें ब्राजिलियन मॉडल लाईस रिबेरो की कुछ और हॉट फोटोज।
साढ़े बारह करोड़ रूपये के आस पास कीमत वाली ब्रा पहनकर सभी को चौका चुकी है। जिस ब्रा को वो पहनी उसे शहर के ज्वैलरी स्टोर के कुछ कारीगरों ने पूरे 350 घंटे तक मेहनत कर बनाया।
वही दुनिया की अब तक की सबसे महंगी ब्रा तकरीबन 99 करोड़ रूपयों की बताई जा रही है। जिसे मॉल जूलर मोउवाड ने बनवाई थी।
हीरे-मोतियों से जड़ी हुई इस ब्रा के अलावा भी ऐसी कई इनर वेयर लांच की गई हैं जिनकी कीमतें लाखों-करोड़ों में है।
एक टिप्पणी भेजें