चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपना शानदार स्मार्टफोन ONEPLUS 6T पेश कर दिया। यह फ़ोन न्यूयॉर्क में स्थित Pier 36 में आयोजित इवेंट में लॉन्च हुआ है। वहीं इसके ठीक एक दिन बाद यानी कि कल इस फ़ोन को कंपनी ने भारत में भी पेश कर दिया हैं। भारत में इसे इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स के केडीजेडब्ल्यू में लॉन्च किया है।
OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन:
इस फोन में 6.41 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रजोल्यूजशन 1080×2340 पिक्सल का है। वहीं कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया है जो इसे खास बनाता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं फ़ोन में पॉवर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
OnePlus 6T कीमत:
इसके बेस मॉडल की कीमत 37,999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई वेरियंट की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम शामिल है। जहां इसके पहले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत कंपनी ने 45,999 रुपए तय की है।
एक टिप्पणी भेजें