आजतक यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड कोई कई शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस दी है। अपनी इसी परम्परारा को जारी रखते हुए YRF बॉलीवुड को एक और स्टन्निंग और HOT एक्ट्रेस देने जा रहा है।
जिसका नाम है अन्या सिंह। अन्या बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन हबीब फैसल करेंगे, जिन्होंने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को ‘इश्कज़ादे’ से लांच किया था।
YRF की तरफ से अन्या के कुछ फोटोज से जुड़ा वीडियो शेयर किया गया है। जिसमे इस अपकमिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस का स्टन्निंग और HOT नज़र आ रहा है। हम खास आपके लिए अन्या की कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये है।
एक टिप्पणी भेजें