इस समय में हर कोई मॉडर्न दिखना चाहता हैं। इसी के लिए लोग टैटू भी बनवा लेते हैं लेकिन कई बार लोग ऐसे टैटू से बोर हो जाते हैं और उन्हें निकालना चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप आसानी से घर में रहते हुए ही टैटू निकल सकते हैं।
अपनाएं ये टिप्स:
# नींबू का रस : टैटू हटाने के लिए नींबू को काट कर उसके रस को निचोड़ लें। इसमें 100 ग्राम नमक डाल लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। एक साफ सूती के कपड़े की बॉल बनाकर उसे इस घोल में डुबो कर टैटू पर लगाएं और फिर 30 मिनट तक उसे बार-बार रगड़ें।
# शहद : एलोवेरा के रस, दही और नमक के साथ शहद का एक बड़ा चम्मच मिलाएं। एक प्राकृतिक टैटू हटाने क्रीम बनाने के लिए उन्हें अच्छी तरह से मिश्रण करें और फिर टैटू वाले भाग पर इसे लगाए।
# इंटेंस पल्स्ड लाइट थेरेपी : इसके लिए एक लेजर सर्जरी की तरह है जिसमें सर्जरी कर टैटू के निशान को हटाया जाता है। लेकिन इसमें लेजर के जगह पर हाई इंटेंसिटर की लाइट का इस्तेमाल किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें