आज के समय में अक्सर लोगो में माइग्रेन की समस्या देखने को मिलती है, कुछ लोग दवाओं का सेवन करके इस दर्द से छुटकारा पा लेते है,पर दवा खाने से अच्छा है की आप कुछ घरेलु तरीको को अपना कर अपने दर्द का इलाज करे। आज हम आपको माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है।
करें ये उपाय:
# अगर आपके सर में तेज दर्द हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में सरसों के तेल को लेकर गर्म करले, अब इस तेल से अपने सर की हलके हाथो से मसाज करे। अपने सर की मालिश करने के साथ आप अपने कंधों पैरो और गर्दन की भी मालिश करे।
# कई लोगो को अक्सर सर में दर्द बना रहता है इससे छुटकारा पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले अपनी नाक में गाय के घी की दो बूंदो को डालें। इससे माइग्रेन का दर्द जड़ से खत्म हो जायेगा।
# सर में दर्द होने पर गाय के घी में थोड़ा सा कपूर मिलाकर गर्म कर के सर की मालिश करने से भी दर्द में आराम मिलता है।
# सर के दर्द से आराम पाने के लिए पत्तागोभी की कुछ पत्तियों को अच्छे से पीस ले, अब इस लेप को अपने सर के दोनों तरफ अच्छे से लगा दे। जब ये सूख जाये तो इसे हलके गुनगुने पानी से धो दे।
एक टिप्पणी भेजें