एक लॉटरी किसी की भी किस्मत चमका सकती है। बचपन में लॉटरी खुलती थी तो कुछ भी छोटी मोटी चीज़ मिल जाती थी जिससे हम खुश हो जाते थे। ऐसे ही आपने बड़ी लॉटरी के बारे में भी सुना होगा जिसमें ढेरों पैसे दिए जाते हैं। एक लॉटरी ऐसे है जिसके बारे में सुनकर आप भी सोचेंगे कि कहीं आपको भी खुल जाये ये लॉटरी तो मज़ा आ जाये।
लॉटरी में मिलती है लड़की:
ब्राजील एक ऐसी जगह है जहां पर लॉटरी खुलती है तो इनाम में कुंवारी लड़कियों को दिया जाता है। ब्राज़ील की एन्क्रूजिलहादा, यही वो कस्बा है जहां पर ऐसी लॉटरी में लड़कियां मिलती हैं। यहां इनाम में पैसे नहीं बल्कि लड़कियां मिलती हैं। इस लॉटरी में पुरुष अलग-अलग नंबर के टिकट खरीदते हैं जिनकी कीमत करीब 5 पाउंड होती है। जब भी किसी का इनाम खुलता है तो उसे एक कुंवारी लड़की दी जाती है।
कर सकते है काम:
यहां पर जो भी सबसे मंहगा टीकट खरीदता है उसे वर्जिन लड़कियां दी जाती हैं। इसमें जीतने वाले इन लड़कियों के साथ संबंध भी बना सकते हैं। यहां का कुछ ऐसा ही है नियम जिसे लोग काफी एन्जॉय करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें