वास्तु टिप्स: अगर घर में यह है पौधा तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी


अधिकतर घरों में लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं और लोगों की यह मान्यता भी होती है कि जैसे-जैसे ये पौधा बढ़ता है वैसे-वैसे घर में बरकत होती है। शास्त्रों के अनुसार जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है उस घर से नकारात्मकता दूर रहती है और घर में धन - संपदा बनी रहती है। मनी प्लांट खूब आकर्षक होता है और वह धन को अपनी और आकर्षित करने की ताकत रखता है।

होते है ये फायदे: 

# वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है, अगर ये पौधा इस दिशा में लगाया जाए तो इससे घर के मालिक को लाभ होता है और खूब पैसा आता है।

# मनी प्लांट के पौधे को घर के बाहर लगाना सही नहीं माना जाता है, इसे हमेशा घर के अंदर लगाना चाहिए और घर के अंदर भी ऐसे कि वह बाहर की ओर जाए।

# वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे का सूखना नहीं चाहिए और अगर इसकी पत्तियां सूखने लगें तो इन्हें हटा देना चाहिए।

# इस पौधे को खरीदने के बजाय किसी दूसरे के घर से चुराकर लगाया जाए तो ये ज्यादा फलदायक रहता है।

Post a Comment

और नया पुराने