वैसे तो इच्छाओं और मनोकामनाओं की कोई सीमा नहीं होती लेकिन, हर किसी के दिल में एक ख्वाहिश ऐसी होती है जो उसके जीने की वजह बनती है। वह अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने का सपना दिन-रात देखते हैं, जिसे पूरा करने के लिए वह अपनी पूरी कोशिश करते हैं। जब यह इच्छा पूर्ण नहीं होती तो ऐसा लगता है मानो सब कुछ समाप्त हो गया है, चारों तरफ हताशा के बादल छा जाते हैं।
करें ये उपाय:
# एक जटाओं वाला नारियल, थोड़ा सिंदूर और तिल का तेल लें। सिंदूर को तिल के तेल में मिलाकर उससे पूरा नारियल रंग दें।
# अब मां अंबे से अपनी इस मनोकामना को पूर्ण करने की प्रार्थना करें और साथ ही साथ ‘ॐ ईं ह्रीं कं ह्रीं ईं ॐ’ का उच्चारण 15 मिनट तक इतनी धीमी आवाज में करें कि कोई और सुन ना पाए।
# इसी नारियल के साथ लगातार 7 दिनों तक इस मंत्र का जाप करें। और सातवें दिन इस नारियल को किसी नदी या बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। परिवार से बाहर की किसी कन्या को मिठाई और धन का दान करें।
एक टिप्पणी भेजें