भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी 20 मैच डबलिन में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच अपने नाम किया है। और इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे है रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार अर्धशतक बनाकर एक खास कीर्तिमान बना दिया।
रोहित ने इस मुकाबले में 61 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 97 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस शानदार पारी के दौरान हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। रोहित यह कारनामा करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज हैं।
रोहित ने टेस्ट, वनडे औऱ टी20 क्रिकेट को मिलाकर 285 मैचों की 290 पारियों में 10022 रन बना लिए हैं।हालांकि रोहित टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना तीसरा शतक लगाने से सिर्फ 3 रनों से चूक गए। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें