यदि आप अपने घर में प्रगति चाहते हैं तो 7 साबुत सूखी लाल मिर्च को एक रुमाल में बांधकर वहां रख दीजिए जहां आप अपने पैसे रखते हैं। धन हानि रुक जाएगी और घर में बरकत रहने लगेगी। इसी तरह यदि आपके कामों में अड़चन आ रही है, तो आप एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार कर या घर के बाहर सड़क पर फेंक दें। आपके रुके काम होने लगेंगे।
इसके अलावा यदि आपका स्वास्थ्य हमेशा ठीक नहीं रहता है तो एक कपड़े में पांच सूखी लाल मिर्च बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखें। ऐसा करने से आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे.प्रायः नजर लगने पर सूखी लाल मिर्च का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए लाल मिर्च लें और इससे नजर उतारें। नजर उतारने के बाद मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें। इससे लगी हुई नजर उतर जाती है। सूखी लाल मिर्च का यह प्रयोग निश्चित ही लाभदायक रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें