आज शाम को भारत और आय़रलैंड के बीच पहला टी- 20 मैच रात 8:30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2009 के वर्ल्ड टी- 20 में भारत और आयरलैंड की टीम का सामना हुआ था। इस मैच में भारत को विजय हासिल हुई थी। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की इस मैच में भारत को जीत मिलती है या नहीं। क्योकि क्रिकेट के खेल में कब और कैसे क्या हो जाये इसके बारे में कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है। क्योकि आयरलैंड इससे पहले भी कई बड़ी टीमों धूल चटा चुकी है।
आय़रलैंड के खिलाफ पहले टी- 20 मैच से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है। खबर है कि अभ्यास सत्र के दौरान भारत एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है और संभावना है कि पहले टी 20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
पहले टी- 20 के पहले अभ्यास सत्र को दौरान भारत के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए। खबरों की माने तो अभ्यास सत्र को दौरान वॉशिंगटन सुंदर फुटबॉल खेलते समय खुद को चोटिल कर बैठे।जिसके बाद उन्हें अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर रवाना होना पड़ा। हालांकि बीसीसीआई के तरफ से इस बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कयास लग रहे हैं कि सुंदर पहले टी-20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
एक टिप्पणी भेजें