हस्तरेखा ज्योतिष: ऐसे पहचाने अपनी हथेली पर बनने वाले राजयोग के निशान


ज्योतिष में आस्था और विश्वास रखने वाले व्यक्तियों में इस बात की हमेशा उत्सुकता और जागरुकता होती है कि उसके जीवन में कब उन्हें राजसुख प्राप्त होगा। हस्तरेखा ज्योतिष में हथेली पर कुछ निशान और आकृतियां ऐसी बनी होती हैं जिसका अध्ययन करके हम यह जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, बड़ा अधिकारी या न्यायधीश बन सकेगा....

- जिस भी व्यक्ति की हथेली पर धनुष, चक्र, झंडा, रथ और आसन जैसे शुभ निशान बनते है उसके ऊपर सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

- जिस किसी के हथेली पर शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान हो और भाग्य रेखा हथेली के बीच से शुरु होकर उसकी एक शाखा गुरु पर्वत या सूर्य पर्वत पर जाए तो वह व्यक्ति राज सुख का आनन्द उठता है।

- जिस किसी की हथेली पर तलवार, हल या फिर पहाड़ का निशान बने उसके पास कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती है। ऐसा व्यक्ति राज्य का बड़ा अधिकारी बनता है।

- जिस किसी की हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत उभार लिए हो और शनि, बुध रेखा साफ और सीधी हो वह राज्यपाल या किसी राज्य का बड़ा अधिकारी बनता है।

- हथेली में मंगल पर्वत ऊंचा हो साथ में मस्तिष्क रेखा सिरे पर दो भागों में बंटा हुआ हो और सबसे कनिष्ठा उंगली लंबी हो तो यह संकेत है कि व्यक्ति राजयोग लेकर पैदा हुआ है और सरकारी क्षेत्र में उच्च पद और लाभ प्राप्त कर सकता है।

- हथेली पर मछली का निशान होना भी राजयोग कारक माना गया है। इसके अलावा छाता और मंदिर का चिन्ह होना भी शुभ फलदायी होता है।

Post a Comment

और नया पुराने