सनी लियोन अपने फैन्स के लिए लेकर आयी हैं एक स्पेशल ऑफर


सनी लियोनी एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छी शोहरत हासिल की है। सनी लियोन कभी अपनी फिल्मस के प्रोमोशन तो कभी सोशल इवेंट्स के कारण मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। सनी लियोन का अपने फैन्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आयी हैं।


इसके तहत उनके एक भाग्यशाली फैन को उनके साथ लंच पर दो घंटे बिताने का मौका मिल सकता है। दरअसल, सनी अमेरिका की The Leukemia & Lymphoma Society की हेल्प करना चाहती हैं। इसके लिए वे फैन्स के बीच एक खासतौर का ऑक्शन लेकर आ रही हैं। इसमें जो फैन्स सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे उनके साथ लंच करने का मौका मिलेगा।


सनी लियोनी का उद्देश्य कि वे ऑक्शन से करीब 2500 डॉलर यानी करीब 1.68 लाख रुपए कमाएं। इस ऑक्शन में जिस फैन का सिलेक्शन होगा, उसे लंच मुफ्त में मिलेगा। लेकिन वाइन का पैसा उसे अलग से चुकाना होगा। फैन न केवल सनी के साथ 2 घंटे का वक्त बिताएगा, बल्कि उसे उनके साथ एक फोटो खिंचाने और उनका ऑटोग्राफ लेने का मौका भी मिलेगा। इसके लिए शर्त यह है कि सनी के साथ लंच पर जाने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। सनी और उनके फैन की यह मुलाकात लॉस एंजिलिस में होगी।

Post a Comment

और नया पुराने