इस बार युवती पर एक दुकानदार को धमकाने और तलवार के दम पर वसूली करने का आरोप था। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने और इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस लेडी डॉन का उसके दोस्तों के साथ एक गैंग था और पुलिस ने उसके साथ उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस आगे क्या कार्रवाई करेगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वीडियो क्लिप में अस्मिता अपने दोस्त के साथ बाइक पर नजर आ रही है। वो वर्षा सोसाइटी में स्थित एक दुकान के सामने से बार-बार निकलती है। थोड़ी देर बाद दोनों दुकान के सामने आकर रुक जाते हैं। इसके बाद वो अंदर जाती है और तलवार के दम पर दुकानदार से पैसे वसूलती है। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो। इससे पहले मार्च के महीने में होली के दौरान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लेडी डॉन और उसका दोस्त किसी से लड़ाई करता और हथियार लहराते हुए नजर आए थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई थी। पुलिस ने बताया अस्मिता बारे में बताया कि हथियारों और बाइक्स का शौक रखने वाली इस लड़की के नाम कई अपराध दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें