ब्वॉयफ्रेंड संग टॉपलेस नजर आई दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला


मॉडल और एक्ट्रेस केली ब्रूक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट और टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड जेरेमी पैरिसी के साथ दिख रही हैं।


वो जेरेमी से पहले बिली जेन के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन फिर साल 2008 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।


वैज्ञानिकों की नजर से देखें तो मशहूर मॉडल केली ब्रूक दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला मानी गई हैं।


केली को साल 2005 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब दिया गया था। उन्होंने 18 साल की उम्र में ही टीवी शोज़ में कदम रख दिया था।


टीवी शो के अलावा उन्हें ब्रिटिश कॉमेडी फिल्म 'कीथ लेमन द फिल्म' में भी देखा गया है। बता दें कि केली एक एनिमल लवर भी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने