वोग के कवर पेज पर दिखेंगा अदिती राव हैदरी का बोल्ड लुक, तस्वीरें आईं सामने


अदिति राव हैदरी ने कुछ महीनों पहले एक मैगजीन 'जीक्यू' के लिए हॉट एंड सेक्सी फोटो शूट करवाया था। इसमें वे खूबसूरत और बोल्ड नजर आईं। हाल में उन्होंने एक और फोटोशूट करवाया है जिसकी वजह से वे चर्चा में बनी हुई हैं।


अदिती राव हैदरी ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है। इस मैगजीन ने मई महीने के इश्यू में ये अभिनेत्री कवर पेज पर नज़र आएंगी। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें वोग और अदिती दोनों ने इंस्टा पर शेयर की हैं। अदिती अपने स्टाइल की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं और जब बात फोटोशूट की हो तो फिर क्या कहना।


इस कवर फोटोशूट के दौरान अदिति गॉडेस, हॉट और रॉयल अवतार में नजर आई। फोटोशूट के दौरान उनके लुक के साथ खूब एक्‍सपैरिमेंट किया गया है।


इन कवर फोटो के लिए अदिति ने डेनिम के साथ ओवरसाइज़ जैक्‍ड पहना हुआ है। इसके साथ उन्‍होंने ट्राइबल प्रिंटेड स्‍टेलाटोज़ पहने हुए हैं। अदिति ने मिनिमल मेकअप ही किया है और मस्‍कारा और डार्क लिपस्टिक लगाकर खुद की आंखे और होठों को ज्‍यादा हाईलाइट किया है।


वॉग की इस फोटोशूट के लिए अदिती एक्‍सपैरिमेंट लुक के साथ नजर आ रही है। वैसे अदिति इन दिनों सुधीर मिश्रा की दास देव फिल्‍म में अपनी परफॉर्मेंस के वजह से चर्चाओं में है।

Post a Comment

और नया पुराने